हमीरपुर, जनवरी 4 -- मौदहा, संवाददाता। मोहल्ला हुसैनगंज निजामीपुरा में मास्टर फखरुद्दीन यावर मौध्वी के अध्यक्षता में बज़्मे करीम मौदहा के बैनर तले महाना तरही मुशायरा संपन्न हुआ। जिसकी सदारत रमज़ान खां साहिल और मुस्करा इनायत मोईन चिश्ती ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन रज़ा मोहम्मद श्रीनाथ व विशिष्ट अतिथि ज़ुन्नूरैन एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट रहे। मुशायरे का आग़ाज़ मसीह निज़ामी ने नात पढ़कर किया। उसके बाद दिए गए मिसरा, 'जिसको तुम चाहो तो चांद सितारा कर दो और रूठने में कभी मनाने में।' बदरुद्दीन तायब ने शेर सुनाया 'रात दिन वो हिसाब लिखते हैं, वे फरिश्ते हैं तेरे शाने में।' कुदरत उल्लाह ने पढ़ा 'ज़र्ब दौरो हरम में लगती है, शीशाये दिल के टूट जाने में' कमर निज़ामी ने पढ़ा 'कद्र उसकी नहीं ज़माने में, जिसके पैसा नहीं ख़ज़ाने में।' मसीह निज़ामी, यावर...