मोतिहारी, सितम्बर 9 -- मोतिहारी। मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से आये दिन घर-घर से कचरा संग्रहण कार्य नियमित रूप से नहीं होने की शिकायतों आम नागरिकों की ओर से मिल रही हैं। महापौर प्रीति कुमारी के द्वारा किये गये स्थल निरीक्षण में भी यह तथ्य सामने आयी थी कि कई वार्डों में निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप कचरा संग्रहण नहीं हो रहा है। महापौर ने बताया कि उनके निर्देशानुसार, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने इस प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...