झुंझुनू, मई 10 -- राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल में देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण का एक अनोखा उदाहरण सामने आया है। हाल ही में यहां तीन नवजात शिशुओं का नाम 'सिंदूर' रखा गया है। यह नाम भारतीय सेना के उस साहसिक ऑपरेशन से प्रेरित है, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाया गया। इस मिशन का नाम था 'ऑपरेशन सिंदूर'। बेरी गांव की सीमा, झाझड़ की संजू और कसैरू गांव की कंचन- इन तीनों प्रसूताओं ने अपने नवजातों को सिंदूर नाम देकर यह संदेश दिया है कि उनका सपना है कि उनके बच्चे बड़े होकर देश की सेवा करें। सीमा ने कहा किहमारी मां-बहनों का सिंदूर उजड़ गया, लेकिन भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया। मेरा बेटा भी उसी साहस से प्रेरित हो, इसलिए उसका नाम सिंदूर रखा। सीमा की बुआ सास दीपा सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री और सेना ने जो क...