बुलंदशहर, अगस्त 8 -- नगर के हजरतपुर स्थित छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने छात्रों की कलाई में राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लिया। शिक्षिकाओं ने भी शिक्षकों के हाथों में रक्षासूत्र बांधा। शुभारंभ प्रधानाचार्य हर्षिता सांगवान ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार है। छात्राओं ने रक्षाबंधन को लेकर खुशियों के गीत गाए। छात्राओं ने एसएसपी ऑफिस, जिला अस्पताल व मोहनकुटी स्थित सिद्धाश्रम में पहुंचकर उपस्थित लोगों को राखी बांधी। प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को रक्षाबंधन पर्व का महत्व बताया। सुबीन गुप्ता, अर्पित बाबू सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...