प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज। अभि जैन को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में 34वीं रैंक मिली है, जिसके बाद अब वह डीएम बनने जा रहे हैं। मूलरूप से भोपाल के रहने वाले अभि जैन वर्तमान में प्रवर डाक अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर प्रयागराज में तैनात हैं। अभि ने इससे पहले भी संघ लोक सेवा आयोग की दो परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की थी, हालांकि तब रैंक नीचे थी। उनकी इस उपलब्धि से प्रयागराज के डाक विभाग से लेकर उनके परिवार में खुशी की लहर है। अभि की कामयाबी पर उनके ऑफिस में कर्मचारियों ने गुलदस्ता देकर उनका मुंह मीठा कराया। यूपीएससी की 2021 परीक्षा में अभि की 324वीं रैंक आई थी। उन्होंने दो साल गाजियाबाद में ट्रेनिंग की। इसके बाद प्रयागराज प्रधान डाकघर में चार अक्तूबर 2024 को प्रवर डाक अधीक्षक पद पर ज्वाइन किया। अभि ने बताया कि यूपीएससी की पर...