मधुबनी, फरवरी 7 -- राजनगर, एक संवाददाता। पूर्व मंत्री सह राजनगर के भाजपा विधायक डॉ रामप्रीत पासवान ने कहा कि आप सभी एनडीए कार्यकर्ताओं के कर्मठता के बदौलत ही बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार लगातार अच्छा काम कर रहा है। आप सभी अपने-अपने पार्टी निष्ठावान व वफादार सिपाही है। आपलोगों ने केन्द्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने में जिस तरह से एकजुट होकर मेहनत किया, वहीं उर्जा लेकर फिर से तैयार हो जाए, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के आर्शिवाद से बिहार में फिर एनडीए की सरकार बने। एवं डबल इंजन की सरकार से बिहार लगातार तरक्की के मार्ग पर अग्रसर रहे। वे राजनगर में एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। राज परिसर स्थित गिरिजा मंदिर परिसर में हुई बैठक में विधायक ने कहा कि आठ फरवरी को पखरौनी-रहिका में एनडीए कार...