आजमगढ़, जून 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। जीयनपुर कस्बे में मुबारकपुर मोड़ से शुक्रवार की रात एसटीएफ लखनऊ और जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को मैजिक के साथ गिरफ्तार कर लिया। मैजिक से 53.200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा की कीमत बाजार में 26 लाख 50 हजार रुपये है। बांस के बीच छिपाकर गांजा असम से लाया जा रहा था। जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह, एसटीएफ लखनऊ टीम के प्रभारी उप निरीक्षक जावेद आलम को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्करी कर असम से मैजिक से गांजा लाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने जीयनुपर कस्बे के मुबारकपुर मोड़ पर घेराबंदी कर ली। इस दौरान एक संदिग्ध मैजिक को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान कोरियर के सामान में छिपाया हुआ 53.200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने राजेंद्र यादव निवासी भैसाड़ थाना रौनापार को गिरफ्तार किया। एसप...