प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- केस-1 नेवादा अशोक नगर के एमपी अग्रवाल घर के सामने स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं। तीसरी बार एक ही शिकायत लेकर पहुंचे एमपी अग्रवाल को नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने लाइट ठीक कराने का एक और आश्वासन दे दिया। केस-2 करेली थाने के पीछे रहने वाले जमील अहमद एक गली बनाने के लिए पांच बार लिखित मांग कर चुके और दो बार अधिकारियों से मिले। मोहल्ले की सभी गलियों की मरम्मत हो गई, सिर्फ एक गली की मरम्मत करने का अधिकारी हर बार आश्वासन दे रहे हैं। नगर निगम में मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई जनसुनवाई 'संभव' में अपनी-अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे लगभग हर व्यक्ति की पीड़ा एक तरह की थी। अधिकतर निवारण की उम्मीद लेकर शिकायती पत्र नगर आयुक्त को सौंपा। लगभग सभी को काम होने का आश्वासन देकर लौटाया गया। शिकायती पत्र सौंपने क...