प्रयागराज, अप्रैल 26 -- 'एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर भाजपा का निरंतर संवाद जारी है। शनिवार को महावीर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान और भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य इंजीनियर प्रणव त्रिपाठी ने संवाद की शुरुआत की। जिलाध्यक्ष निर्मला ने कहा भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को और अधिक प्रभावशाली एवं संगठित बनाने के लिए 'वन नेशन-वन इलेक्शन जरूरी है। इससे धन, समय और संसाधनों की बचत के साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी सुदृढ़ होगी। जिला संयोजक रूपम त्रिपाठी, नीलम गिरि, सुमन पांडेय, पूनम पटेल, संगीता पटेल, गीता पांडेय, अनुराधा, अंबिका पटेल, जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, अंकित पांडेय, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...