समस्तीपुर, जनवरी 30 -- समस्तीपुर, वरीय संवाददाता। गोरख पांडेय ने अपनी लेखनी के माध्यम से जन सामान्य की सोच को आगे बढ़ाया। वर्तमान में फासीवादी ताकतें एकजुट है और एक दूसरे को समर्थन दे रहे हैं। ऐसे में समाजवादी बुद्धिजीवियों को भी एक फ्रंट पर आकर जनसंघर्ष तेज करना चाहिए। यह अपील जसम के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने बुधवार को मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले के कार्यालय में जसम के संस्थापक महासचिव कवि गोरख पांडेय के स्मृति दिवस पर समाज के विकास में साहित्यकारों की भूमिका और गोरख पांडेय विषय पर आयोजित संगोष्ठी में की। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तममान में जनसाधारण के आवाज को आगे ले जाने की जरूरत है।अतिथि जनवादी लेखक संघ के जिला अध्यक्ष शाह जफर इमाम ने कहा कि गोरख पांडे ने अपनी कलाम से देश के करोड़ों लोगों को प्रेरित किया। उ...