बागेश्वर, सितम्बर 5 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एंटी-ड्रग कमेटी सक्रिय रूप से कार्य करे। बच्चों और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग आपसी समन्वय के साथ इस मुहिम को गति दें। भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल टोल फ्री डी-एडिक्शन नम्बर 14446 के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। यह निर्देश उन्होंने जिला कार्यालय सभागार में मादक पदार्थों की रोकथाम एवं नशा मुक्ति अभियान को लेकर आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम स्तर तक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा सोशल मीडिया, पोस्टर, बैनर, स्टैंडीज, पम्पलेट एवं विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। भांग एवं अवैध मादक पदार्थों की खेती का विनिष्टीकरण अभियान युद्ध...