हाजीपुर, जनवरी 25 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र 'उम्मीद का सवेरा' अभियान के सेवादार कार्यकर्ताओं को रविवार को मुख्य अतिथि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रमा निषाद एवं छपरा विधायक छोटी कुमारी ने सम्मानित किया गया। सच में फाउंडेशन के तहत संचालित 'उम्मीद का सवेरा' अभियान के सेवादारों में शशितेश भूषण, नमितेश भूषण, विशु श्रीवास्तव, शक्ति कुमार, रवि कुमार, अमर, ऋषभ, राधा मोहन, सुमन, ऋषभ सिन्हा, शिवम कुमार आदि को वैशाली सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शहर के सांचीपट्टी स्थित विराट नगर वार्ड संख्या 07 में गणेश प्रसाद गुप्ता के आवासीय परिसर में अति पिछड़ा चेतना मंच के तत्वावधान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रमा निषाद एवं छपरा विधायक छोटी कुमारी ने तिरंगा गुब्बा...