नई दिल्ली, जून 27 -- बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की आइकॉनिक फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग गुरुवार को मुंबई में रखी गई। उमराव जान के मेकर्स ने फिल्म के दोबारा रिलीज से पहले मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी,जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की। वहीं, रेखा के 1981 की फिल्म में आई फिल्म के आइकॉनिक लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान के कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। लेकिन इवेंट का एक वीडियो ऐसा है, जो आपका दिल जीत लेगा।आशा भोसले ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू उमराव जान की स्क्रीनिंग पर महान गायिका आशा भोसले भी पहुंची। आशा ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दी। इस दौरान मंच पर आशा भोसले ने उमराव जान फिल्म का क्लासिकल गाना "दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए" गाया। आशा भोसले की आवाज सुनकर वहां मौजूद सभी मंत्रमु...