नई दिल्ली, मई 10 -- सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गोली मार दी गई है। वायरल पोस्ट में कहा गया कि उनके घर पर यह हमला हुआ। व्हाट्सएप और एक्स पर बड़े पैमाने पर वीडियो साझा किए गए, जिनमें इमरान खान को खून से लथपथ और गार्डों की ओर से ले जाए जाते हुए दिखाया गया। हालांकि, ये सभी दावे झूठे हैं और वीडियो फेक है। वायरल वीडियो हाल का नहीं है। यह साल 2013 का है, जब खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष थे। उस वक्त लाहौर में चुनावी रैली के दौरान वह फोर्कलिफ्ट से गिर गए थे। यह भी पढ़ें- शांति चाहिए... मगर सबक सिखाना जरूरी था; भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले शशि थरूर यह भी पढ़ें- दोपहर साढ़े 3 बजे आया फोन और... भारत-PAK के बीच युद्धविराम की इनसाइड स्टोरी यह भी पढ़ें- भारत पर प्रोपेगेंडा वार कर रहा था P...