नई दिल्ली, जून 26 -- साल 2006 में फिल्म रंग दे बसंती रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आमिर खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर दावा चल रहा है कि आमिर खान से पहले ये फिल्म एक्टर मनोज बाजपेयी को ऑफर हुई थी और उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट किया था। अब मनोज बाजपेयी ने इस दावे पर रिएक्ट किया है। मनोज बाजपेयी ने लिखा- एसएम (सोशल मीडिया) पर इतना खाली लोटा लेकर बैठे हैं।मनोज बाजपेयी को ऑफर हुई थी रंग दे बसंती? मनोज बाजपेयी ने लाफिंग कलर्स का एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में दावा किया गया है, "आमिर खान नहीं, बल्कि मनोज बाजपेयी रंग दे बसंती के लिए पहली पसंद थे, प्रोड्यूसर ने 18 साल बाद कहा।" पोस्ट में आगे दावा किया गया, "फिल्म में छह साल की देरी हुई क्योंकि मनोज कोई जवाब नहीं दे रहे थे, जिसकी वजह से कास्ट...