वाराणसी, मई 27 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता महापौर अशोक कुमार तिवारी ने सोमवार को 5.56 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। पीलीकोठी स्थित धनेसरा तालाब के पास कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का शिलान्यास करने पहुंचे महापौर ने शिलापट्ट पर इसकी राशि अंकित न होने पर एई आगम कटियार और जेई सुखपाल को फटकार लगाई। महापौर ने कहा कि जब आपको यह नहीं पता कि ये कितने का काम है तो आप काम करने के लायक हैं क्या? जेई ने महापौर को 3 करोड़ रुपये खर्च की जानकारी दी। इसके बाद बिरदोपुर में दो नलकूपों समेत पेयजल पाइप लाइन के विस्तार कार्य का शिलान्यास किया। कमच्छा बटुक भैरव मंदिर के पास 53.55 लाख से नलकूप लगेगा। बिरदोपुर में एकता पार्क के पास नलकूप तथा पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाएगी इसकी लागत 2 करोड़ 3 लाख 41 हजार रुपये आएगी। इस पार्षद सीमा वर्मा, सुरेश चौरसिया, रा...