लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ, संवाददाता। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी के नेतृत्व में शुक्रवार को लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर और मेरठ सहित नौ स्थानों पर एक साथ मॉक संसद का आयोजन किया गया। बीकेटी स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़ ने कहा कि आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय था। इसने न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचला, बल्कि संविधान और मौलिक अधिकारों को भी ताक पर रख दिया। उन्होंने कहा कि 1975 का आपातकाल सत्ता के मोह और न्यायिक अवमानना का दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण था। भाजपा प्रदेश महामंत्री अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय ने कहा कि मॉक संसद की कार्यवाही के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा आपातकाल की निंदा करते हुए एक वि...