अल्मोड़ा, जनवरी 29 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। वन विभाग की ओर से गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय वनाग्नि समिति का गठन कर बैठक हुई। बैठक में वनाग्नि रोकथाम के लिए आपसी समन्वय पर जोर दिया गया। कहा कि सभी सहभागिता से जंगलों की आग रोकी जा सकती है। बैठक में जंगलों को आग से बचाने के लिए ब्लॉक स्तरीय वनाग्नि रोकथाम समिति का गठन किया गया। बैठक में प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, ब्लॉक अधिकारियों के अलावा प्रधान और फायर फाइटर्स ने शिरकत की। वक्ताओं ने वनाग्नि की रोकथाम, जन जागरूकता और आपसी समन्वय पर चर्चा की। गांवों के प्रधानों, हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर्स के अलावा विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुझाव दिए। कहा कि आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए रणनीति तैयार करने, ग्रामीण स्तर पर सतर्कता बढ़ाने, सूचना तंत्र को सुदृढ़ करने और विभागीय समन्वय को और अधिक प्र...