मेरठ, अक्टूबर 9 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बुधवार को भाजपा की महानगर इकाई ने 'हर घर स्वदेशी अभियान का आगाज किया। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में सांसद अरुण गोविल और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि देश की आत्मा को सशक्त करने का माध्यम है। सांसद अरुण गोविल ने देशवासियों से विदेशी वस्तुओं के स्थान पर भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। वाजपेयी ने इसे जनभागीदारी का एक क्रांतिकारी अभियान बताया। सांसद ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रमों की एक विस्तृत शृंखला तैयार की है, जिसका शुभारंभ 25 सितंबर से हो चुका है। अब ...