रामपुर, जून 23 -- मसवासी। मोहर्रम को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चौकी पुलिस ने विभिन्न गांवों से निकलने वाले ताजिया मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान ताजियेदारों को शासन द्वारा निर्धारित नियमों की जानकारी दी गई और उनसे पालन सुनिश्चित कराने की अपील की गई। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने क्षेत्र के गांव मझरा खुशहालपुर, लाड़पुर, अलीगंज, घोसीपुरा, मानपुर आदि गांवों में जाकर ताजियेदारों के साथ बैठक कर स्पष्ट किया कि ताजिया की कुल ऊंचाई 8 फीट, जमीन से कुल ऊंचाई 12 फिट से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने तय मानकों का उल्लंघन किया तो कार्रवाई की जाएगी। चौकी प्रभारी ने ताजिया जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालने, समय का पालन करने बाद के निर्देश दिए। पुलि...