बदायूं, सितम्बर 7 -- बिसौली। लखनऊ में एटरनल क्विल्स पब्लिकेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में नगर निवासी जानी-मानी शिक्षिका, लेखिका एवं मोटिवेटर आकांक्षा शर्मा को डॉ. राधाकृष्णन मेमोरियल अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा, साहित्य एवं समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। आकांक्षा शर्मा लंबे समय से लेखन, शोध और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि आकांक्षा शर्मा जैसी प्रतिभाशाली हस्तियां न केवल शिक्षा जगत को दिशा देती हैं, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरणा भी प्रदान करती हैं। इस अवसर पर एटरनल क्विल्स पब्लिकेशन के संस्थापक ने कहा कि यह सम्मान उन लोगों को समर्पित है जो समाज और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...