अल्मोड़ा, मई 21 -- अल्मोड़ा। एसएसजे के सिमकनी मैदान में बुधवार को 'आओ हम सब योग करें अभियान का शुभारंभ हुआ। काफी संख्या में छात्र-छात्राओं की ओर से योगाभ्यास किया गया। अभियान के तहत तीन सौ से भी अधिक प्रशिक्षु नौ हजार शिविरों के माध्यम से योग सिखाएंगे। बुधवार को सिमकनी मैदान में परिसर निदेशक प्रो. पीएस बिष्ट, डीएसडब्लू प्रो. शेखर जोशी व अभियान संयोजक डॉ. नवीन भट्ट ने 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के अवसर पर 'आओ हम सब योग करें अभियान का शुभारंभ किया। संयोजक डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वान पर यह अभियान शैक्षिक संस्थानों, पार्कों, ग्रामीण क्षेत्रों, मंदिर व मैदानों में यह अभियान चलेगा। प्रो. प्रवीण बिष्ट ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से सभी लोग योग के प्रति साक्षर होंगे। योग प्रशिक्षक गिरीश अधिकारी ने छात्र-...