अयोध्या, नवम्बर 18 -- तारुन। 'अपना दर्द' स्मारिका के 14वें संस्करण का विमोचन पर गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर किया गया। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में आपसी भाईचारा, लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा विषय पर चर्चा की गई। आयोजक अखण्ड सिंह ने बताया कि स्मारिका विमोचन सम्पादक शेख मो इसहाक के व जन्मदिन के अवसर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें राम मोहन भारती,शिवमूर्ति पांडेय, प्रह्लाद वर्मा आदि वक्ताओं ने विचार रखे। कवि सम्मेलन में शशि वर्मा की कविता 'चाह नहीं दुर्गा या लक्ष्मी सा मुझको पूजो तुम' को खूब सराहा गया। सुनील यादव, रामानन्द,सागर,सौभनाथ अनाड़ी ,शशि वर्मा ,रवींद्र, ,शेर बहादुर शेर, राधे रमण सिंह आदि कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाईं। कार्यक्रम का संचालन शेर बहादुर शेर व अध्यक्षता माता बदल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्त...