आगरा, नवम्बर 23 -- लायंस क्लब फ्रेंड्स महान ने सामाजिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए भरतपुर के 'अपना घर आश्रम' की न्यू राजा मंडी स्थित आगरा शाखा में सेवा कार्य किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक गवर्नर द्वितीय आरएन वर्मा, अजय भार्गव और योगेश कंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्ष अतुल बंसल ने बताया कि आश्रम में रह रहे 47 निराश्रित वृद्धजनों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए क्लब ने पलंग, फर्नीचर, टेबल और गद्दों की व्यवस्था के लिए 1 लाख 33 हजार रुपये का सहयोग दिया। यह राशि अपना घर प्रबंध समिति की प्रमुख सुषमा मंगल को सौंपी गई। वृद्धजनों की सुविधा और सम्मानजनक जीवन के लिए यह सहयोग महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्लब आगे भी सेवा गतिविधियों को जारी रखेगा। सचिव योगेश अग्रवाल ने कहा कि समाज सेवा ही क्लब का मुख्य उद्देश्य है और भविष्य...