बगहा, जून 8 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े अनुसूचित जनजाति का उत्थान मेरी पहली प्राथमिकता है। केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारकर समाज को लाभान्वित करना है। उक्त बातें बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष इं. शैलेंद्र कुमार गढ़वाल ने कहीं। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश इकाई के कार्यालय सचिव मुकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षकों का सिस्टमंडल अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष सदस्य प्रेमशिला देवी को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यालय सचिव मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों की बहुत सारी समस्याएं हैं जिनका निदान उनके सहयोग से किया जाएगा । उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षक की समस्मा का समाधान होने की बात कही। मौके परर जदयू के जिला अध्यक्ष शत्...