मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- मोतीपुर। नगर परिषद स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन किया गया। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने छात्राओं को बताया कि आज के डिजिटल युग में मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग हमारी दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बन गया है, लेकिन इसका दुरुपयोग भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को सलाह दी कि वे अनजान मैसेज, लिंक या कॉल का जवाब न दें। इस मौके पर दारोगा धीरेंद्र कुमार, प्राचार्य रंजय कुमार, एसआई अमृता कुमारी, शिक्षक गौरव कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...