पटना, अक्टूबर 11 -- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि खुद को जेपी का शिष्य बताने वाले लालू प्रसाद ने बिहार में 15 साल के अपने राज में चारा घोटाले से अलकतरा घोटाले तक भ्रष्टाचार के काले पहाड़ बनाकर जेपी के आदर्शों को कलंकित किया। उन्होंने सही अर्थों में लोकनायक को ठगा है। इसके पहले डॉ. जायसवाल ने जेपी की जयंती पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। ‎उन्होंने कहा कि लोकनायक ने बिहार की ही नहीं, देश की राजनीति को नया आयाम दिया। उन्होंने जहां लोकतंत्र पर किए गए कुठाराघात आपातकाल को लेकर इस बिहार की धरती से ऐसे आंदोलन का सूत्रपात किया, जिसकी गूंज पूरे देश में गूंजी। दुर्भाग्यवश जेपी आंदोलन से निकले कई नेता सत्ता मिलते ही भ्रष्टाचार में डूबते चले गए और सत्ता के लिए उसी कांग्रेस की गोद में बैठ गए...