बरेली, अगस्त 21 -- ‎बरेली। शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश के निर्देशन में की गई छापेमारी में एचआर व जनसपंर्क वर्टिकल की टीम ने विजिलेंस के साथ नौ घरों में बिजली चोरी पकड़ी। अधिशासी अभियंता रामलाल ने बताया कि गुरुवार को टीम ने मॉर्निंग रेड जगतपुर उपकेंद्र के जोगी नवादा, एजाज नगर क्षेत्र में डाली गई। रेड टीम ने 92 उपभोक्ताओं के यहां चेकिंग की। इस दौरान नौ उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी नौ उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही बकाया भुगतान न करने पर नौ उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...