पटना, अगस्त 2 -- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया। वे शनिवार को भाजपा के प्रदेश दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का दो जगहों की मतदाता सूची में नाम था। उन्हें पहले खुद आवेदन देकर एक जगह से नाम कटवाना चाहिए था। मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पांच दिनों तक विधानसभा में भी हाय तौबा मचाया था। जिस एसआईआर को लेकर विपक्ष के नेता हाय तौबा मचा रहे थे, लेकिन वे उतावलापन में अपना नाम भी मतदाता सूची में नहीं देख सके। उनको जो रिपोर्ट उनके लोगों ने दी, वही देखकर बोल दिया कि उनका भी नाम मतदाता सूची में नहीं है। उन्होंने एसआईआर को लेकर जो झूठ बोला था और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की थी, उसकी भी ...