जौनपुर, जनवरी 10 -- जौनपुर, संवाददाता। मकर संक्रांति की तैयारी जोरों शोर से शुरू हो गई है। बाजारों में ली, चूड़ा, रेवाड़ा की दुकानों सज गई हैं। बहू बेटियों को खिचड़ी की सामग्री पहुंचाई जा रही है। पर्व नजदीक आते ही बच्चे और युवा पतंग उड़ाने में मशगूल हो गए हैं। मकर संक्रांति का पर्व शास्त्र सम्मत विधि से 15 जनवरी गुरुवार को मनाया जाएगा। पर्व की तैयारी हर घर में होने लगी है। गांवों में गन्ने की पेराई करके नया गुड़ तैयार किया जा रहा है। मिठाई के दुकानदार रेवाड़ा, तिलवा आदि मिठाई बनाने में लग गए हैं। लोग बहू बेटियों को खिचड़ी पहुंचाने में व्यस्त हो गए हैं। सड़क पर जिधर देखिए बाइक, साइकिल, ऑटो रिक्शा पर लाई चूरा रेवाड़ा से भरी बोरिया लेकर लोग आवागमन करते दिखाई दे रहे हैं। पर्व को देखते चहुंओर उल्लास का वातावरण बन गया है। माघ में समागम स्नान कर...