दरभंगा, जनवरी 7 -- दरभंगा। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के शैक्षणिक कार्य आगामी नौ जनवरी तक स्थगित रहेंगे। सरकारी विद्यालयों में शिक्षक निर्धारित समय अनुसार बने रहेंगे। यह आदेश ठंड का कहर जारी रहने को लेकर जारी किया गया है। मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज गौड़ाबौराम। जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में जख्मी हुए शिवशंकर साह के लिखित आवेदन के आधार पर जमालपुर थाना में एक एफआईआर दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मारपीट को घटना को लेकर थाना में एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...