नवादा, दिसम्बर 22 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार के अन्य हिस्सों की तरह नवादा जिला भी इन दिनों शीतलहर और कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, नवादा में अगले 24 घंटों के दौरान कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की प्रबल संभावना है। पछुआ हवाओं के प्रवाह और आसमान में धुंध की चादर के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। दिन में भी राहत नहीं मिल रही है, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है। नवादा जिले में वर्तमान में मौसम का मिजाज काफी सख्त बना हुआ है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जिले का अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। सामान्य से कम तापमान होने के कारण दिन भर कनकनी महसूस की जा रही है। वहीं, न्यूनतम तापमान 08 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने से रातें और सुबह बेहद सर्द हो ग...