नवादा, जनवरी 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में एनएच-20 यानी पुराने एनएच-31 के चौड़ीकरण से जहां एक ओर विकास की रफ्तार को पंख लगाए हैं, वहीं दूसरी ओर सदर प्रखंड के दर्जनों गांवों के लिए यह सड़क आए दिन हादसे के कारण दहशत का पर्याय बन गई है। पिछले एक साल में 50 से ज्यादा हादसों के कारण अब यहां के लोग अंडर पास की गुहार लगा रहे हैं। कई बार लिखित रूप में जिला प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों को अंडरपास निर्माण की मांग सौंपी गई, लेकिन उनकी यह आजाज फाइलों में दबकर रह गई है। बिहार की राजधानी पटना को झारखंड से जोड़ने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क नेशनल हाईवे-20 नवादा के सैकड़ों ग्रामीणों के लिए दहशत का पर्याय बन चुकी है। सदर प्रखंड के केन्दुआ, देदौर, लोहानीबिगहा और तेतरिया जैसे गांवों के लिए यह हाईवे सुविधा कम और बाधा अधिक साबित हो रह...