रामपुर, सितम्बर 27 -- नैनीताल हाईवे स्थित एक फ्लाईओवर से गिरकर शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अभी मृतक की शिनाख्त नहीं करा सकी है जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मृतक को नशे का आदी मान रही है। शुक्रवार की तड़के कुछ राहगीरों ने नैनीताल हाईवे स्थित इंदरपुर रेलवे क्रॉसिंग के फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया। साथ ही घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर रुद्र-बिलास पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में ले लिया। उनहोंने मौजूद लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस पर प्रभारी निरीक्षक...