जमुई, अप्रैल 21 -- बरहट, निज संवाददाता मलयपुर स्थित शिवाला परिसर में रविवार को नौ कुंडीय महायज्ञ की शुरुआत हो गई। इस यज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ शोभा कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ संख्या में कुंवारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया। अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वावधान में यज्ञ की शुरुआत हुई। भक्तिगीत और जयकारा के साथ शिवाला से निकली यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर मलयपुर बाजार होते हुए आंजन नदी स्थित कदमघाट पहुंची। जहां हरिद्वार से आए विद्वान पंडित की देखरेख में पूरे विधि-विधान के साथ कलश में जल संग्रह कराया गया तथा जयकारे लगाते हुए पुन: बस्ती के रास्ते यज्ञ मंडल तक पहुंची। इस दौरान ढ़ोल नगाड़े व गाजे बाजे के साथ लोग जयकारा लगाते रहे। कलश यात्रा के दौरान कई जगहों पर ग्रामीणों ने सड़क को धो रखा था। कुछ ने फूल बरसाए। यज्ञ...