सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- सीतामढ़ी। जिले में जीविका दीदियों को रोजगार के लिए दस हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने खाता में राशि भेज कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिले के दो लाख 50 हजार महिलाएं प्रथम किस्त की राशि से अपनी पसंद के रोजगार शुरू करेंगी। पीएम एवं सीएम द्वारा राशि जारी कार्यक्रम को प्रशासन की ओर से दिखाने एवं सुनाने के लिए व्यवस्था की गई थी। जिला मुख्यालय में डीआरसीसी भवन के सभागार में व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय में भी कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम रिची पांडेय ने कहा कि इस राशि से महिलाएं अपनी क्षमता के अनुसार कामकाज एवं छोटे-छोटे रोजगार कर सकेंगे। उनके कारोबार की गतिविधियों को छह माह तक निरीक्षण किया जाएगा। इसके बा...