समस्तीपुर, मार्च 7 -- रोसड़ा । प्रखंड के ढ़रहा गांव में नव युवक होली समिति द्वारा होली का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाए जाने की तैयारी जोरों पर है। इसको लेकर गुरुवार को आयोजन समिति के सदस्यों ने एक बैठक की। बैठक में पूर्वजों की चली आ रही परंपरा को अक्षुण्ण बनाये रखने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी दो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि वृदांवन के तर्ज पर होली महोत्सव की तैयारी जा रही है। नामचीन बैंड की धुन व बनारस के नृत्यांगनाओं के घुंघरूओं के बोल से सांस्कृतिक कार्यक्रम की समां बंधेगी। सदस्यों ने बताया कि होलिका दहन के दिन गांव के सभी युवा, बुजुर्ग एकसाथ मिलकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए सायंकाल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर पूरी रात रंग-गुलाल व स...