मिर्जापुर, अक्टूबर 20 -- मिर्जापुर। दीपावली के अवसर पर विशाल भारत संस्थान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) केशव शाखा, अदलहाट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सेवा बस्ती गरौड़ी में ज़रूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न वितरित किया गया। विशाल भारत संस्थान के 'अनाज बैंक' पहल के तहत अन्न का वितरण किया गया। इसका उद्देश्य 'पेट भरो आंदोलन' को आगे बढ़ाना है। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव ने कहाकि गुरुजी की प्रेरणा से आयोजित इस 'दीपावली सेवा कार्यक्रम' में 30 सेवा परिवारों को खाद्यान्न किट प्रदान किया गया। प्रत्येक किट में दो किलो आटा, आधा किलो दाल, एक किलो चावल, 200 ग्राम रिफाइंड तेल, आधा किलो नमक-मसाला और मिष्ठान्न शामिल था। संस्थान के राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ. मुकेश ने बताया कि सेवा के क्षेत्र में विशाल भारत संस्थान के 33 वर्ष पूरे होने क...