आदित्यपुर, दिसम्बर 20 -- गम्हरिया। क्षेत्र के प्रख्यात व्यवसायी एवं मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष बालाजी मेडिकल के संस्थापक कमल अग्रवाल (55) का शुक्रवार रात को निधन हो गया। वे कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। बहुमुखी और मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी कमल अग्रवाल के निधन से व्यवसायी वर्ग में शोक है। वे अपने पीछे एक पुत्र व पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड गए हैं। पार्वती घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान ग़म्हरिया के व्यवसायियों ने शोक में दुकान बंद रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...