बिजनौर, जुलाई 14 -- मोमिन अंसार सभा की बैठक में कोतवाली अंसारी बिरादरी के सदर का चुनाव हुआ। जिसमे ख़ुर्शीद अंसारी को सदर व नासिर अंसारी को नायब सदर मनोनित किया। अब्दुल कय्यूम अंसारी बैंकेट हॉल में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने समाज की मजबूती को लेकर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया। डॉक्टर इश्तियाक मोहम्मद पूर्व प्रधान व मोमिन अंसार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष की सरपरस्ती में अंसारी बिरादरी के सदर के चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। बैठक में चौधरी खुर्शीद अंसारी को कोतवाली अंसारी बिरादरी का सदर और नासिर अंसारी को नायब सदर सर्वसम्मति से चुना गया खुर्शीद अंसारी को पूर्व सदर उस्मान अंसारी ने पगड़ी बांध कर स्वागत व सम्मानित किया। बैठक की सदारत मुख़्तारुल हक व निज़ामत क़ारी इम्तियाज़ अज़हर ने की। बैठक में महमूब हसन एडवोकेट...