कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के मोहम्मदपुर गांव के समीप गुरुवार सुबह बाजार से सामान खरीदने जा रहे बाइक सवार युवक को बेकाबू पिकअप ने टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने भागकर उसे उठाया और इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चरवा थाने के शेखपुर रसूलपुर गांव निवासी शेखर पुत्र पुन्नूलाल मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। परिजनों के अनुसार गुरुवार की सुबह वह बाइक से सामान खरीदने के लिए मनौरी बाजार जा रहा था। इसी दौरान पिपरी के मोहम्मदपुर गांव के समीप सामने से आ रही बेकाबू पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल को उठाक...