फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- शमसाबाद। सुल्तानगंज गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी। लाठी डंडे, फावड़ा चले। इसमें एक दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें पुलिस से शिकायत की गयी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट, घर में घुसकर हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित सुरेश सिंह ने घटना की शिकायत की है। कहा है कि घर में घुसकर झगड़ा किया गया। भाई विमलेश को घायल कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...