धनबाद, नवम्बर 8 -- 0-जनता मार्केट का बोर्ड ने किराया लिया तो लाखों में करना होगा भुगतान - एकमुश्त किराया देने में कई दुकानदार होंगे असमर्थ - कार्यपालक अभियंता के योगदान के बाद भेजा जाएगा दूसरा नोटिस 0-पॉलीटेक्निक क्षेत्र आज चार घंटे नहीं रहेगी बिजली 0-बिना अनुमति का बिजली पोल का उपयोग करनेवाली मोबाइल कंपनियों पर होगी कार्रवाई - बिजली विभाग ने दिया 15 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश - बिना रजिस्ट्रेशन कराए पोल का उपयोग करने पर कार्रवाई की चेतावनी 0-बिजली सॉफ्वेयर में उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर चढ़ाए गए 0- 0-

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...