हल्द्वानी, जून 22 -- हल्द्वानी । रविवार को सुबह से हल्द्वानीम झमाझम बारिश हुई। कही तेज तो कही हल्की बारिश का दौर जारी रहा। कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी खड़ी हुई। एक तरफ जहां जलभराव ने कुछ लोगों के लिए परेशानी खड़ी की, वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग इस मौसम का स्वागत करते दिखे। वीकेंड होने के कारण लोगों ने घरों से बाहर निकलकर बारिश का जमकर आनंद उठाया। बच्चे जहां सड़कों पर भरे पानी में खेलते और मस्ती करते नजर आए, वहीं युवा और परिवार चाय-पकौड़ों के साथ इस सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...