फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 24 -- कायमगंज । िबजली का करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी । इससे प िरवार में कोहराम मच गया। मंगलीपुर गांव निवासी 22 वर्षीय पंकज आईटीआई फ़ाइनल ईयर का छात्र था। वह पौध गाड़ने के लिए घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में सफाई व गुडाई कर रहा था। फावड़ा चलाते समय खेत के ऊपर से गुजरी एलटी लाइन से उसका हाथ छू गया और वह चिपक कर झुलस गया यह देख आसपास के लोगो ने उसके परिजनों को सूचना दी । परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत मे उसे सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पूरे गांव मे आग की तरह फैली और पूरा अस्पताल गांव के पुरुष व महिलाओ से भर गया और चारों तरफ चीत्कार मच गया । माँ संसारवती का रो रो कर बुरा हाल था। भाई रिंकू ने बताया की हम पांच भाइयों और दो बहनों मे मृतक सबसे छोटा था और आईटीआई फ़ाइनल इयर का छात्र था ...