अलीगढ़, नवम्बर 17 -- बरला, संवाददाता। बरला क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को सुचारु रखने वाले बिजली घर की बदहाली और सुरक्षा में भारी चूक सामने आयी है। बिजलीघर भारी उपेक्षाओं का शिकार है, जिसके कारण न केवल इसकी सुरक्षा को खतरा है बल्कि यह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा कर रहा है। चारों और से बॉउंड्री वॉल कई जगह से टूटी हुई और कई जगह तो मौजूद ही नहीं है। मुख्य द्वार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त एवं उखड़ा पड़ा है। यह स्थिति बिजलीघर परिसर में अवैध प्रवेश को आसान बनाती है, जिससे तोड़फोड़ एवं उपकरणों की चोरी का खतरा बढ़ जाता है। किसी भी प्रकार की सुरक्षात्मक घेराबंदी ना होने के कारण यह स्थान एक ख़तरनाक क्षेत्र में बदल गया है। टूटी हुई बॉउंड्री के कारण आवारा पशु और अन्य जानवर आसानी से परिसर में घुसकर घास चर रहे हैं। अति उच्च वोल्टेज वाले उपकरणों के पास आना ...