दरभंगा, मई 26 -- दरभंगा। मिलान चौक में निफ्ट वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का भव्य उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि मेयर अंजुम आरा ने कहा यह संस्थान कुशल युवाओं को तैयार करने में मील का पत्थर साबित होगा। विशिष्ट अतिथि मशकूर उस्मानी ने कहा, यह समय की जरूरत है। डॉ. मुजफ्फर इस्लाम, प्राचार्य, मानु मॉडल स्कूल, दरभंगा एवं डॉ. फहीम अशरफ, लेक्चरर, मानु मॉडल स्कूल, हैदराबाद ने कहा, हर संस्था, शादी हॉल और कंपनी को सेफ्टी मैनेजमेंट स्टाफ की जरूरत है और यह संस्थान उस जरूरत को पूरा करने में सक्षम है। निदेशक डॉ. टी. आलम ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया। संचालन जुनैद खान ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...