बगहा, सितम्बर 22 -- बगहा। पिपरासी थाने की पुलिस ने पिपरासी थाना क्षेत्र के काटी दियारा से एक व्यक्ति के शव को बरामद किया है । मृतक नगर के कैलाश नगर निवासी रौशन बिन था। पिपरासी थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा शव को कब्जे में लिया गया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। वह एक सितंबर को रौशन अपने कुछ साथियों के साथ गंडक नदी में लकड़ी छानने के लिए पिपरासी काटी दियार की तरफ गया था । तब से वह लापता था। हालांकि उसके दोस्तों के द्वारा बताया गया था की रौशन गंडक नदी में डूब गया था। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा दो दिनों तक गंडक नदी में रौशन की खोज की गई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद 8 सितंबर को परिजनों ने अज्ञात लोगों पर को आरो...