मोतिहारी, अगस्त 7 -- चिरैया । उर्वरक विक्रेताओं की मनमानी के कारण चिरैया सहित आसपास के क्षेत्रों में यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है। यूरिया के लिए किसान जगह जगह भटक रहे है। कुछ उर्वरक विक्रेताओं द्वारा किसानों को पांच से छह सौ रुपये प्रति बैग यूरिया बेचा जा रहा है। चिरैया और शिकारगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक उर्वरक की दुकान है। अनूठा यादव ने बताया कि इन उर्वरक विक्रेताओं द्वारा यूरिया की तस्करी कर नेपाल भेजा जा रहा है। बड़े दुकानदारों द्वारा अंधेरी रात में छोटी बड़ी गाड़ियों में भरकर सीधे सीमा पार पहुंचाया जा रहा है। डीएम के निर्देश के बावजूद यूरिया की किल्लत से किसान खेती से विमुख हो रहे हैं। अनूठा यादव ने बताया कि यदि अविलंब यूरिया की व्यवस्था नहीं हुई तो प्रखण्ड कार्यालय का घेराव करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...