खगडि़या, जुलाई 14 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना के फर्रेह गाँव निवासी महिला ने गांव के विनोद तांती सहित अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। चौथम थाना में दिए गए आवेदन में फर्रेह गांव निवासी नवीन कुमार राय की पत्नी बुलबुल देवी ने बताया की मेरे पति घर पर ही दुकान चलाते हैं। बीते 11 जुलाई को गांव के ही विनोद तांती सामान खरीदने आया। सामान लेने के बाद मेरे पति द्वारा पैसा मांगने पर विनोद तांती गाली गलौज करने लगा। साथ ही फोन कर अपने सहयोगियों को बुलाया। जहाँ सन्नी तांती सहित अन्य पांच लोग हरवे हथियार से लैस होकर आया और मेरे पति के साथ मारपीट करने लगा। यह देख मैं अपने पति को बचाने गई तो उपरोक्त लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट की। जिसके कारण मैं घायल हो गई। इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे...